*इब्राहिमपुर काण्ड में 28 आरोपियों की जमानत कोर्ट ने खारिज की*
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में बीते माह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हुए बवाल में जेल भेजे गए 32 आरोपियों में से 28 की जमानत सेशन जज जय प्रकाश पांडेय ने खारिज कर दी हैं।
बल्दीराय के इब्राहीमपुर में रविवार को दो समुदायों में हुए बवाल में पुलिस ने अलग-अलग तहरीर पर चार मुकदमे दर्ज किए थे। बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला, आगजनी, तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान समेत दर्जनभर आरोपों में गिरफ्तारी पर पुलिस ने बीते माह कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा था।