सूरौठ/पुरानी बस्ती चिनायटा में जन्मोत्सव व भीम जागरण में डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष करौली विधायक लाखन सिंह कटकड ने शिरकत की। जिसमें विधायक ने बच्चे के जन्मदिवस व भीम जागरण में डाॅ भीमराव अंबेडकर के चित्रपट पर माल्यार्पण कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का माला व साफा पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया।
इस अवसर पर रमेश डागुर ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक से कई मांगे की जिनकी विधायक ने मंच से घोषणा करते हुए जल्द ही पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। जिनमें विधायक ने राप्रावि पुरानी बस्ती चिनायटा को राउप्रावि में क्रमोन्नत करने, पुरानी बस्ती से राउमावि तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण डामरीकरण व विधायक कोष से पुरानी बस्ती में अंबेडकर भवन के लिए 10 लाख रुपए की मंच घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने तालियां बजाकर विधायक लाखन सिंह कटकड का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर गायक मनीष मस्ताना ने अपनी टीम के साथ भीमराव अंबेडकर के गीतों का गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विधायक लाखन सिंह कटकड़, डॉ प्रेम राज, मनोज डागुर सरपंच प्रतिनिधि चिनायटा, पत्रकार अजीम खान चिनायटा,चौबीसा अध्यक्ष फत्ते सिंह,वीर सिंह गढी, रमेश डागुर ग्रामसेवक, निहाल अध्यापक,अजीत अध्यापक, जियालाल,बबलेश जाट, नरेंद्र जाट, भागमल, विरेन्द्र, विनोद व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।