MrJazsohanisharma

आने वाले महीनों में डीजल का संकट पैदा होने वाला

BREAKING NEWS...
*आने वाले महीनों में डीजल का संकट पैदा होने वाला!*


पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए डीजल से ज्यादा किसी भी ईंधन की जरूरत नहीं है। डीजल से ही ट्रक, बसें, जहाज, और ट्रेनें चलती हैं। इसके अलावा डीजल का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग के अलावा कृषि क्षेत्र में भी किया जाता है। सर्द देशों में घरों को गर्म रखने के लिए भी डीजल का इस्तेमाल किया जाता है और जब प्राकृतिक गैस के दाम आसमान छू रहे हैं तो ऐसे में कई जगह डीजल का इस्तेमाल गैस की जगह किया जा रहा है,लेकिन आने वाले महीनों में सप्लाई में कमी के चलते दुनिया के हर एनर्जी मार्केट में डीजल का संकट पैदा होने वाला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post