*अयोध्या*
*मारिसास के प्रधानमंत्री का अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत*
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मंडलायुक्त नवनीत रिणवा, डीएम नीतीश कुमार ने दिया प्रतीक चिन्ह, कई मंदिरों का करवाया दर्शन पूजन, मां सरयू का भी कराया मत्थान, इसके अलावा विधायक रुदौली राम चंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र सहित तमाम भाजपा नेताओं ने राम नगरी में किया स्वागत, दिया स्मृति चिन्ह।
Tags:
news ayodhya