*कुशीनगर*
लोग कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार में अंधा व्यक्ति कुछ भी करसकता है. कुशीनगर में पुलिस ने एक ऐसी ही घटना से पर्दा उठाया है. अपनी मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस साजिश में भांजे के साथ उसका एक दोस्त भी शामिल हुआ. भांजे का प्यार एक तरफा नहीं था, बल्कि उसकी मामी भी उसके प्यार में पागल थी और इस हत्या की साजिश मामी और भांजे ने मिलकर रची थी.इसी महीने की 13 तारीख को भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मामा की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी. आज पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस कांड का खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामी के साथ मिलकर मामा की गोली मारकर हत्या कर दी. इन सबके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. मृतक की पत्नी के साथ सभी दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.