MrJazsohanisharma

थाना कैण्ट पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार



*थाना कैण्ट पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा के निर्देशन व पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में* 

थानाध्यक्ष कैण्ट रतन कुमार शर्मा मय हमराह मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त मो0 आरिफ  की पतारसी सुरागरसी में थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखविर सूचना मिली मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त नियावा चौराहे पर खड़ा है जो कही जाने के फिराक मे है, 

इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष यस आई यशवंत द्विवेदी मय हमराही कांस्टेबल मुखबिर के सूचना पर नियांवा चौराहे पर पहुचे तो मुखविर ने इसारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति है । 

तत्पश्चात पुलिस ने एक बारगी मे उस व्यक्ति को पकड़ लिये पूछने पर उसने अपना नाम मो0 आरिफ पुत्र मो0 शाबिर निवासी गौरा पट्टी थाना कैण्ट जनपद अयोध्या बताया 

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि साहब मुझे मालूम हो गया था कि मेरे खिलाफ मुकदमा लिख गया है 

इस लिय मै परदेश मुम्बई जाने के फिराक मे था मेरे पिता जी कपड़े लेकर आ रहे थे तब तक आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया 

जुर्म धारा 376/323/506 भादवि का बोध कराते हुए नियावां चौराहा से हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके विरुद्ध आवश्यक व विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post