*👉पीडित का काम तहसील के वर्षो से चक्कर काटने के बाद भी न हो सका वह काम जान देने की डालकर रस्सी का फंदा गले मे बांध पेड पर चढ़ने से घर बैठे अधिकारियों से करवा लिया*
सोहावल -अयोध्या
*👉सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र करेरू बडा मिझौडा गुलाल तारा निवासी राम धीरज विश्वकर्मा का तीन भाईयो के साथ जमीनी विवाद वर्षो से चल रहा था। तहसील एवं पुलिस के दफ्तर के चक्कर काटने के बाद भी बटवारा वाद दायरा का न्याय नही मिल रहा था। जिसको लेकर दोपहर को खाने का डिब्बा एक आरी गन्ना काटने के लिए बनाया गया एक लकडी का फरसा पेड की, डाल मे रस्सी बांध गले मे उसका फंदा गले डालकर पेड पर चढ गया। इस प्रकार से जान देने की धमकी की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनीश तिवारी ने तहसील पुलिस प्रशासन को दी। फिर क्या था आनन फानन मे तहसील दार पवन कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला रौनाही स्टेशन हेड आफिसर (एस एच ओ) एस एस आई सुहैल खां भौचक्के रह गये। मय महिला पुलिस के दलबल के साथ राजस्व निरीक्षक लेखपाल विनोद कुमार दूबे अमीन संग्रह एस पी सिंह वगैर देरी लगाए वाहनो मे सवार हो मौके पर पहुंच गये।। लगभग डेढ घंटे तक नाटकीय ड्रामा खत्म करने के लिए मान मनव्वल का दौर चला। लेकिन कोई बात न बन सकी। जिद पर अडिग पीडित को देख तत्काल विवादित जमीन को सडक से 1/4चार हिस्सों मे बांट मेढ बंदी तथा उसके बटवारे मे आने वाले हिस्से मे लगभग दो से तीन फुट, बनाई गयी दीवार को गिरवाया। मांग पूरी होने पूरी होने पर युवक को सकुशल नीचे उतारने मे आलाधिकारी कामयाब हुए। भविष्य मे पुनः पैमाईश की गयी जमीन पर ही काबिज रहने की हिदायत भाईयो के परिजनो को दी*
*बताया जाता है कि दो साल पहले भी इसी पेड और इसी तरह युवक पर अपना कमाल दिखाया था। तत्कालीन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसीलदार प्रथमेश कुमार के वायदो पर भरोसा देकर मामला शांत कराया। लेकिन अधिकारी द्वारा किया गया वायदा महज कागजी बनकर रह गया। बीते दो दिनो से अपनी बात मनवाने के लिए तैयारी कर रहा था। लेकिन शनिवार को तहसील दिवस तथा रविवार को छुट्टी होने के कारण टाल कार आज के दिन का चुना गया। जिसमे युवक पूर्ण रूप से कामयाब रहा*
Tags:
news ayodhya