MrJazsohanisharma

थाना कोतवाली नगर व स्वाट अयोध्या पुलिस की सयुक्त टीम ने शराब बन्दी के निर्देशो का उलंघन कर अंग्रेजी शराब बेचते समय सेल्समैन को किया गिरफ्तार ,18 पेटी शराब एवं बियर बरामद।*

प्रेस नोट दिनांक 29.01.2023
*थाना कोतवाली नगर व स्वाट अयोध्या पुलिस की सयुक्त टीम ने शराब बन्दी के निर्देशो का उलंघन कर अंग्रेजी शराब बेचते समय सेल्समैन को किया गिरफ्तार ,18 पेटी शराब एवं बियर बरामद।*

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री मुनिराज जी द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी की संयुक्त रुप कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर ककरही बाजार के पास दिनांक 29.01.2023 को अभियुक्त विनोद कुमार मौर्य पुत्र अमरनाथ मौर्य नि0 ककरही बाजार चूना भट्ठी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या को 18 पेटी अंग्रेजी शराब व बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 52/23 धारा 60(1) Ex. Act व 188 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।   
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
01. विनोद कुमार मौर्य पुत्र अमरनाथ मौर्य नि0 ककरही बाजार चूना भट्ठी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 
*फरार अभियुक्त का नाम पता-* 
1. राहुल गुप्ता दुकान मालिक रामप्रकाश चौक बियर की दुकान
*बरामदगी का विवरण-*
18 पेटी अंग्रेजी शराब व बियर 
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम* 
01. श्री शमशेर बहादुर सिंह प्र0नि0 थाना को0नगर, अयोध्या 
02. निरीक्षक मो0 अरसद स्वाट टीम प्रभारी जनपद-अयोध्या।
03. निरीक्षक श्री आशीष चन्द्र त्रिपाठी चौकी प्रभारी चौक को0नगर, अयोध्या ।
04. आबकारी निरीक्षक श्री हरीन्द्र कृष्णा जनपद अयोध्या ।
05. का0 अश्वनी राय स्वाट टीम जनपद-अयोध्या।
06. का0 अंकित राय स्वाट टीम जनपद-अयोध्या।
07. का0 सचिन शर्मा स्वाट टीम जनपद-अयोध्या।
08. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना को0नगर, अयोध्या ।
09. का0 राधेश्याम थाना को0नगर, अयोध्या ।👇

Post a Comment

Previous Post Next Post