सुल्तानपुर
* परिवार पर पंडितों ने धारदार हथियार से वार जान से मारने की कोशिश*
यूपी जिला सुल्तानपुर के अंतर्गत ग्राम सभा बाबू का पुरवा थाना धनपतगंज का मामला पंडितों ने खुलेआम दिखाई दबंगई और किया धारदार हथियार से हमला और बलबीर कनौजिया समेत परिवार जनों के ऊपर किया जानलेवा हमला आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से पीड़ित का कहना है मैं अपनी जमीन पर लकड़ी रख रहा था तभी पंडित वहां पहुंचे और मेरी जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश में मेरे रखे हुए लकड़ी कंडे को उठा कर फेंक दिया और धारदार हथियार कुल्हाड़ी हंसीया सरिया आदिवासी धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से किया हमला हमले के साथ-साथ महिलाओं के साथ में छेड़छाड़ करने का भी आरोप का मामला आया है जब महिलाओं ने विरोध किया तो उन पर भी किया जमकर हमला और छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ा उन पर भी किया हमला कहा धोबी दगड़िया की जात नीच जाति के हो अपनी औकात में रहो हमारा कुछ कर नहीं पाओगे और हम तुमको जैसे कहे वैसे रहो नहीं तो तुमको और तुम्हारे परिवार को मार के एक तरफ से गिरा देंगे और हमारी सरकार है तुम हमारा कुछ कर नहीं पाओगे शासन-प्रशासन कहीं पर भी जाओ तुम्हारी कोई सुनवाई नहीं होगी इसलिए यह जमीन हमें दे दो नहीं तो अभी तो जो लोग बचे हैं उनको भी मार के गिरा देंगे और जो तुमको करना हो जिस भी अधिकारी के पास जाना है जाओ मेरा कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि सरकार हमारी है हम जो चाहे वह कर सकते हैं और पीड़ित बलबीर कनौजिया थाने चौकी गया पर अपनी तहरीर दी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है दबंग खुलेआम घूम रहे हैं पीड़ित बलबीर कनौजिया सरकार से मदद की गुहार लगाता है कि मेरी मदद करके मुझे न्याय दिलाया जाए अब देखना यह है कि किस तरह से शासन प्रशासन से और सरकार से दलित गरीब कमजोर असहाय परिवार की सुनवाई होती है या नहीं दबंगों ने सरकार को बदनाम करने की नहीं छोड़ी है कोई कसर क्योंकि सरकार सबकी है चाहे वह गरीब हो या अमीर या किसी भी जाति धर्म से हो सरकार हम सब की है फिर भी आप देख सकते हैं कि किस तरह से दबंग पंडित अपनी दबंगई को दिखाते हुए बार-बार कहता है कि सरकार मेरी है जो करना है कर लो ऐसे दबंगों पर कारवाही होना बहुत ही जरूरी है जिससे दबंगों को पता चल सके कि सरकार गरीब असहाय लोगों की भी सुनती है आगे की जानकारी देखते ::::::::पण्डित एसपी भट्ट टीवी रिपोर्टर के साथ