*स्वामी प्रसाद मौर्य के महासचिव बनाए जाने पर भाजपा नेता विशाल मिश्र का अखिलेश यादव पर जोरदार हमला*
" श्रीरामचरितमानस का अपमान करने वाले स्वामी प्रसाद को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर अखिलेश ने दिखाया अपना असली चेहरा l भाजपा की देन है जो मंदिर मंदिर जाकर कर रहे पूजा अर्चना इनके मन में भगवान के प्रति कोई आस्था नही ये है नक़ली समाजवादी ये सबको साथ लेकर चलने वाले हो ही नहीं सकते इसका प्रमाण है स्वामी की पदोन्नति l
सपा के हर उस नेता को जिनकी प्रभु में हो आस्था उनको अखिलेश से बना लेनी चाहिए दूरी
अखिलेश यादव एक विशेष वर्ग को लेकर चलने वाले संकीर्ण मानसिकता के व्यक्ति व हिंदू विरोधी हैं यह उनके इस फ़ैसले से हुवा साबित
Tags:
ayodhya news