*केंद्रीय बजट छलावा -पवन पांडेय*
अयोध्या-केंद्रीय बजट पर सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे की प्रतिक्रिया, पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छलावा, पिछले 9 वर्षों से भाजपा की सरकार नौजवानों को केवल कर रही है ठगने का काम, प्रतिवर्ष करोड़ों रोजगार देने का वादा किया गया था,आज नौजवानों का हाथ में केवल कटोरा है, किसान भुखमरी के कगार पर है, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, महंगाई चरम पर है, रोजगार कहीं नहीं है, भ्रष्टाचार चरम पर है,हर क्षेत्र में देश और प्रदेश ठगा जा रहा है, सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से अक्षम है, केवल अपने उद्योगपति दोस्तों को खुश करने में सरकार लगी हुई है, विश्व के जो सबसे अमीर आदमी थे जिनका बड़ा नाम था आज उनकी पोल पूरे देश के सामने खुल गई है, आज वे 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं, यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है, केवल भाजपा सरकार के जो पूंजीपति साथी हैं उन को खुश करने वाला है - पवन पांडे
Tags:
ayodhya news