MrJazsohanisharma

ससुराल में पत्नी ने की अपनी पढ़ाई पूरी पति के घर जाने से किया फिर पत्नी ने इनकार

 जिला अयोध्या 



ससुराल में पत्नी ने की अपनी पढ़ाई पूरी पति के घर जाने से किया फिर पत्नी ने इनकार


 आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से जनपद अयोध्या ग्राम सभा कपासी थाना रौनाही का मामला पीड़ित अनूप कुमार विवाह के पश्चात पत्नी को b.ed की शिक्षा प्राप्त कराया और शिक्षा प्राप्त करने के बाद पत्नी मायके अपने पिताजी के साथ चली गई अब पुनः आने से मना कर रही है और मायके जाने के साथ-साथ घर में रखे हुए कपड़े कीमती सोने चांदी के जेवरात लेकर अपने पिताजी के साथ अपने मायके चली गई अब पीड़ित जब जाता है अपनी पत्नी को मायके से लाने तो पीड़ित का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे भद्दी भद्दी गालियां दी और कहा घर से भाग जाओ और पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसकी सासा ने यह भी कहा कि मेरी बेटी फोन पर किसी और से बात करती है वह फौज में नौकरी करता है उसकी अच्छी खासी इनकम है अब मैं अपनी बेटी को उसी के साथ में भेजना चाहती हूं और तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगी क्योंकि तुम्हारे पास कोई नौकरी नहीं है तुम घूमते टहलते रहते हो इसलिए अब तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगी पति का कहना है कि मैंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर सपने देखे थे कि अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर उच्च स्थान प्राप्त करने में जो भी सहयोग हो सकेगा मैं करूंगा और अब मेरी पत्नी को मेरे ससुराल वाले नहीं भेज रहे हैं और अब पतिअपनी पत्नी के प्रेम में न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है और उसे न्याय नहीं मिल रहा है तब उन्होंने मीडिया का सहारा लिया और कहा कि मुझे अपनी पत्नी वापस चाहिए इसीलिए मैं मीडिया के सहारे से सरकार और उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार लगाता हूं अक्सर देखा जाता है कि पति से परेशान होती हैं पत्नियां मगर यहां पर कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है यहां पर पति ही परेशान है अपनी पत्नी और ससुराल वालों से और अब देखना है कि पत्नी अपने पति के घर आती है या अपने मायके के लोगों के कहे अनुसार उसे छोड़ देती है अब देखना है कि पत्नी प्रेम वियोग दर-दर भटक रहे पति को न्याय मिलता है या नहीं और आगे की अधिक जानकारी के लिए यह देखते हमारे संवाददाता की खास रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post