*अयोध्या* ।
समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर भड़के अयोध्या के संत। हनुमानगढ़ी के सैकड़ों संतों ने स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ खोला मोर्चा। स्वामी प्रसाद मौर्या के पुतले को जूते की माला पहनाकर हनुमानगढ़ी से लता मंगेशकर चौक तक निकाला विरोध जुलूस मार्च। लता मंगेशकर चौक पर जलाया स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला। अखिलेश यादव को संत समाज ने बताया धार्मिक। कहा दिया गया बयान स्वामी प्रसाद मौर्या का है व्यक्तिगत बयान। अखिलेश यादव से किया अपील स्वामी प्रसाद मौर्या को दिखाएं पार्टी से बाहर का रास्ता
ब्रेकिंग
अयोध्या।
टाटा टियागो और स्विफ्ट डिजायर में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, स्विफ्ट डिजायर सवार गंभीर रूप से हुआ घायल, सीएचसी मिल्कीपुर में चल रहा इलाज,
घटना अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के चमनगंज बाजार के पास की है।
*केंद्रीय बजट छलावा -पवन पांडेय*
अयोध्या-केंद्रीय बजट पर सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे की प्रतिक्रिया, पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छलावा, पिछले 9 वर्षों से भाजपा की सरकार नौजवानों को केवल कर रही है ठगने का काम, प्रतिवर्ष करोड़ों रोजगार देने का वादा किया गया था,आज नौजवानों का हाथ में केवल कटोरा है, किसान भुखमरी के कगार पर है, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, महंगाई चरम पर है, रोजगार कहीं नहीं है, भ्रष्टाचार चरम पर है,हर क्षेत्र में देश और प्रदेश ठगा जा रहा है, सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से अक्षम है, केवल अपने उद्योगपति दोस्तों को खुश करने में सरकार लगी हुई है, विश्व के जो सबसे अमीर आदमी थे जिनका बड़ा नाम था आज उनकी पोल पूरे देश के सामने खुल गई है, आज वे 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं, यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है, केवल भाजपा सरकार के जो पूंजीपति साथी हैं उन को खुश करने वाला है - पवन पांडे
Tags:
ayodhya