*Crime look* माफिया अतीक अहमद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई आज होगी। गैंगस्टर के तहत दर्ज मामले को लेकर एक अरब 28 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। प्रयागराज के गंगापार में हवेलिया झूंसी स्थित यह संपत्ति माफिया ने खुद और अपने स्वजन, रिश्तेदारों के नाम खरीदी थी।
माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों की पुलिस लगातार पता लगा रही है। इधर कुछ दिन पहले धूमनगंज पुलिस को जानकारी हुई कि माफिया की बेनामी संपत्ति हवेलिया झूंसी में है। गोपनीय तरीके से इसकी जानकारी जुटाई गई तो मालूम हुआ कि यह संपत्ति माफिया अतीक ने खुद के साथ ही अपने स्वजन और कुछ खास रिश्तेदारों के नाम करा रखी है। कई वर्ष पूर्व इसे खरीदा गया था। राजस्व टीम की मदद ली गई तो उन सभी के नाम सामने आए, जिनके नाम यह जमीन थी। यह सभी अतीक के ही लोग थे।
धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य का कहना है कि अतीक अहमद की एक अरब 28 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश डीएम के यहां से मिल गया है। बुधवार को कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि माफिया अतीक अहमद के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई होगी।
Tags:
माफिया अतीक अहमद