*👉सपा नेत्री रोली यादव ने नगर पंचायत चुनाव के लिए किया जनसंपर्क*
*👉रोटी बैंक पर सपा नेत्री ने समाजसेवी महमूद अहमद की सराहना करते हुए भ्रष्टाचार पर जमकर बरसी सरकार पर*
नगर पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी के लिए समर्पित युवा नेत्री रोली यादव क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी के नगर पंचायत प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए तहसील गेट के निकट जरूरतमंद, भूखे को भोजन देने की पहल समाजसेवी नेता महमूद अहमद के द्वारा किये जाने पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने रोटी बैंक की शुरुआत ने करवा कर समाजसेवी महमूद अहमद ने रोटी बैंक पर पहुंचकर नेता रोली यादव ने समाजसेवी की प्रशंसा करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कार्यों का गुणगान करने के साथ मौजूदा सरकार की कटु आलोचना करते हुए धार्मिक उन्माद फैलाकर सरकार भूख - भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, सभी विभागों में बिना शुविधा शुल्क दिए काम नहीं चल रहा है, घूस लेते अधिकारियों कर्मचारियों का वीडियो वायरल होने पर कार्यवाही शून्य ही रहती है, रोटी बैंक में आयोजन समूह को संबोधित करती नेता रोली यादव ने सरकार के विकास कार्यों का नमूना बताते हुए कहा कि प्रमुख मार्ग से जाने वाली किसी सड़क का कार्य 5 वर्षों तक न करवाने पर गड्ढे में बदल गई इधर कुछ महीनों से जिन सड़कों पर कार्य हो रहा है उस पर कई महीने से बड़े-बड़े बोल्डर डाल दिए गए हैं जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है स्थानीय सड़कों का नाम लेते हुए कहा जैसे खजुराहो से धरमगंज, रामनगर से मऊ, बीकापुर से किसनगंज आदि मार्गों पर बड़े-बड़े बॉर्डर कई महीनों से पड़े रहने से पैदल चलना दूभर हो गया है बड़ी-बड़ी गिट्टी को डालने के बाद ठेकेदार का पता नहीं चल रहा है, प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पात्र व्यक्ति जिनको आवास की जरूरत थी जैसे भैरोपुर टिकरा में आशा देवी पत्नी वेवा अखिल कुमार मिश्र तथा बोदहरी में कुसुम श्रीवास्तव वेवा अरुण कुमार, मनोज कुमार स्वर्गीय श्याम बिहारी, परशुराम स्वर्गीय राम दुलारी, सिया राम विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राम केवल एवं गोविंदपुर ग्राम सभा आशा पाल पत्नी रामबचन आदि जैसे सभी ग्राम सभाओं में सैकड़ों की संख्या में वंचित पात्रों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास के नाम पर व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से बंचित होना कहा है, समाजवादी पार्टी का गुणगान करते कहा नगर पंचायत से लेकर प्रदेश की सरकार में जनता द्वारा बनाए जाने के बाद ही भय- भूख और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकती है गरीबों को सुविधा शुल्क के अभाव में आवास मिल पाना असम्भव हो गया है प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से गरीब लोगो को रोटी की समस्या देख कर समाजसेवियों को कृषि प्रधान देश मैं रोटी का स्टाल लगाकर बांटना पड़ रहा है।
Tags:
सपा नेत्री रोली यादव