नकली खाद बनाने और बेचने वालों पर प्रशासन की छापेमारी जारी
अमानीगंज बाजार स्थित चार खाद भंडार की दुकानों का लाइसेंस निलंबित।
उप कृषि निदेशक व जिला कृषि अधिकारी के साथ पुलिस मौजूद।
मिल्कीपुर, अयोध्या।
जिले में नकली डीएपी सुपर फास्फेट और पोटाश खादों के साथ यूरिया की बिक्री की उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी से हुई शिकायत के बाद हरकत में आया कृषि विभाग। बृहस्पतिवार की सुबह कृषि विभाग के अधिकारी अमानीगंज बाजार स्थित पंचवली खाद भंडार पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी छापेमारी के दौरान खाद भंडार की दुकान पर पैकिंग करने की मशीन, डीएपी खाद की बड़ी संख्या में खाली बोरियां सहित अन्य उपकरण बरामद हुआ। यह देख कृषि विभाग के अधिकारी दंग रह गये और छापेमारी की कार्रवाई एक दुकान से दूसरे दुकान पर जब शुरू हुई तो पूरे मिल्कीपुर तहसील की विभिन्न बाजारों कुमारगंज, खंडासा, कोटिया, अमर गंज, रामनगर चौराहा, डेयोढी बाजार, अघियारी, अंजरौली सहित आदि खाद की दुकाने बंद करके खाद विक्रेता फरार हो गई।
अमानीगंज बाजार नकली खाद बेचने के लिए पूरे जिले में मशहूर है यहां पहले भी शिकायत पर जांच हो चुकी है ज्ञातव्य हो कि अमानीगंज बाजार के पूर्वी नाके पर स्थित पंचवली खाद भंडार अमानीगंज बाजार के पश्चिम नाके के बाद स्थित आशीष खाद भंडार पर जांच के बाद टीम ने गुप्ता खाद भंडार अमानीगंज पर छापेमारी की है जहां दोनों जगह से बड़ी मात्रा में खाली बोरिया व पैकिंग मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरण बरामद किए हैं। छापेमारी के दौरान कृषि विभाग की टीम के साथ खंडासा पुलिस भी मौजूद रही। जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि छापे में सैकड़ों बोरी डीएपी सिंगल सुपर फास्फेट पोटाश और यूरिया खाद बरामद की गई है पैकिंग मशीन व खाली बोरिया तथा खाद पलटने के लिए बड़े बड़े ड्रम भी मौके पर बरामद हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा और वहीं कठोरतम बिभागीय कारवाई भी सुनिश्चित की जायेगी साथ ही साथ कृषि विभाग की टीमों ने विभिन्न दुकानों से जांच के लिए 3-3 सैंपल के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया। उप कृषि निदेशक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया की नकली खाद दुकानदारों द्वारा बेचे जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर खाद भंडारों पर छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार पूरे जिले में जहां-जहां की शिकायत प्राप्त होगी टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।