MrJazsohanisharma

हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा मुख्यमंत्री का गड्ढा मुक्त अभियान।

हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा मुख्यमंत्री का गड्ढा मुक्त अभियान।
मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकास खंड मिल्कीपुर के चमनगंज सारी मोड़ से हल्लेद्वारिकापुर होते हुए शाहगंज-कुचेरा संपर्क मार्ग को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर जगह जगह गढ्ढे होने से गड्ढा मुक्त अभियान हवा हवाई साबित हुआ है।यह सड़क कई स्थानों पर बुरी तरह टूटी हुई है सड़क पर सैकड़ों की संख्या में गड्ढे बन गए हैं।परन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ अन्य जिम्मेदारों को यह सड़क दिखाए नही दिख रही है।गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गड्ढा मुक्ति अभियान की तारीख अपने अंतिम पड़ाव की ओर है।पूरे अयोध्या जनपद में नेताओं का गढ़ कही जाने वाली मिल्कीपुर विधानसभा में सड़कों की यह दुर्दशा दर्शाती है कि राजनीति सिर्फ सत्ता पाने के लिए ही की जाती है न कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए।चुनाव बीत जाने के बाद नेता जनहित के मुद्दों को भूल जाते हैं। नेताओं व अधिकारियों की बेरुखी का दंश आम जनता को झेलना पड़ता है।इस क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि विधानसभा मिल्कीपुर सुरक्षित सीट होने के कारण यहां बाहरी नेता चुनाव लड़ने आते हैं और चुनाव जीत जाने के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं पड़ते जिस कारण आम जनता लावारिस के रूप में धक्के खाती है और उनका पुरसाहाल कोई नहीं होता।बताते चलें कि इस क्षेत्र से सपा और भाजपा दोनों दलों के नेता महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं।यहां सांसद और जिला पंचायत सदस्य के पद पर भाजपा का कब्जा है तो विधायकी पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post