*लखनऊ*
*यूपी Stf को मिली सफलता सरकारी अस्पतालों की दवाइया बेचने वाले गिरोह का किया खुलासा।*
*सरकारी अस्पतालों की दवाईयों को खुले बाजार में बेचने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यो को Stf ने किया गया गिरफ्तार...........*
*पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ बरामद।*
*Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त- रजनीश कुमार , जनपद सीतापुर वर्तमान पता-निशांत वर्मा का किराये का मकान, 60 फिट रोड, त्रिवेणी नगर, लखनऊ, 2- नितिन बाजपेयी, जनपद सीतापुर वर्तमान पता किराये का मकान (प्रतिभा शुक्ला का) कृष्णा कालोनी रायपुर, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ,3- प्रियांशू मिश्रा, जनपद सीतापुर वर्तमान पता मामा कालोनी, फैजुल्लागंज, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहर है।*
*Stf" ने सभी अभ्युक्तो को नियाज फ्लावर मर्चेन्ट के सामने रोड पर निकट चौक ओवर ब्रिज फूल मण्डी, चौक लखनऊ से किया गिरफ्तार।*
*Stf" द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो से पूछताछ पर प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों को कोतवाली चौक, कमिश्नरेट लखनऊ में उनके विरूद्ध धारा 409/420/467/468 एवं 471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।*