*सेंट जेवियर्स स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, हालत गंभीर*
*गोरखपुर*
पडरौना शहर में रामधाम पोखरा सीसी रोड पर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की तीसरी मंजिल से बुधवार की दोपहर करीब 12 कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने छलांग लगा दी।
तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा खून से लथपथ हो गई। यह देख स्कूल के शिक्षक मौके पर पहुंच गए। छात्रा को स्कूल के शिक्षक एम्बुलेंस से पडरौना के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल छात्रा का उपचार गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। हालांकि, छात्रा ने किस वजह से छलांग लगाई। इसकी वजह स्कूल प्रबंधन नहीं बता पा रहा है।
महंत अवेद्यनाथनगर निवासी छात्रा गरिमा चतुर्वेदी पुत्री स्व. मनोज चतुर्वेदी शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा है। इन दिनों स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रहा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए वह बुधवार की सुबह घर से निकली। परीक्षा के ठीक बाद उसने दोपहर करीब 12 बजे स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह देख स्कूल के शिक्षक भी हतप्रभ रह गए। खून से लथपथ छात्रा को आनन-फानन में स्कूल की तरफ से पडरौना शहर के एक निजी अस्पताल में भिजवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत देख उसे मेडिकलकॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाने की बजाय छात्रा के परिजन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा उसका उपचार करा रहे हैं। वहां छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, छात्रा के छलांग लगाने की वजह सामने नहीं आ पाई है।
Tags:
गोरखपुर गोरखपुर गोरखपुर