MrJazsohanisharma

24 घंटे से चरमराई विद्युत व्यवस्था से फैल रहा लोगों में आक्रोश लोगों ने विद्युत उपकेंद्र हरिग्टन गंज से ले

*24 घंटे से विद्युत उपभोक्ताओं की नजरें नहीं हट रही बिजली की बल्ब से लेकिन बल्ब बेचारी एक बार भी ट्रिप तक करने को तैयार नहीं आखिर क्यों यह बहुत बड़ा सवाल विद्युत उपकेंद्र हरिग्टन गंज पर खड़ा हो रहा है देखिए पूरा मामला इस खबर में* 

       *24 घंटे से चरमराई विद्युत व्यवस्था से फैल रहा लोगों में आक्रोश लोगों ने विद्युत उपकेंद्र हरिग्टन गंज से ले करके जिले के अधिकारियों तक व विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर पर दर्जनों शिकायतें करने के बावजूद भी हरिग्टन गंज उप केंद्र की सप्लाई 24 घंटा से बाधित चल रही है यहां तक की संबंधित विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ता को सही जवाब देने में आनाकानी करते नजर आ रहा है कोई यह नहीं बता पा रहा है कि बिजली की सप्लाई कब देना शुरू होगा यह बदतर हालत पिछले 24 घंटे से हैरिंग्टनगंज उप केंद्र के उपभोक्ता झेल रहे है लेकिन संबंधित विभाग आंखें बंद करके रखा है यहां तक कि लोगों में आक्रोश फैलता जा रहा है यदि जल्द से जल्द विद्युत की सप्लाई नहीं की गई तो जनाक्रोश को रोकना विद्युत विभाग को ही नहीं बल्कि शासन प्रशासन के लिए चुनौती बन जाएगा बताते चलें कि इंस्टाग्राम पर जुड़े लगभग 6000 व्यक्तियों के मुंह से सिर्फ एक ही सवाल है कि विद्युत की सप्लाई कब दी जाएगी लेकिन उस इंस्टाग्राम पर कोई भी समुचित सही जानकारी विभाग के द्वारा नहीं दी जा रही हैं 24 घंटा बीतने को होने वाला है लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं पूरा उपकेंद्र अंधेरों में डूबा हुआ है और संबंधित विभाग को जब फोन लगाया जाता है तो जवाब देना तो दूर की बात है फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं लोगों की जेहन में एक ही बात गूंज रही है कि यह विद्युत विभाग करना क्या चाहता है इस तरीके से उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब ना देना अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है लोगों के आक्रोश को माने तो जिसका खामियाजा विद्युत उप केंद्र पर भारी पड़ सकता है*

Post a Comment

Previous Post Next Post