MrJazsohanisharma

दिसंबर से फरवरी तक के पूर्वानुमान जारी

*प्रदेश में सामान्य ठंड के आसार जता रहा मौसम विभाग*


*👉दिसंबर से फरवरी तक के पूर्वानुमान जारी*

लखनऊ
======
                       सर्दियों में न्यूनतम और उच्चतम तापमान दोनों पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य रहेंगे, यानी इन इलाकों में ठंड सामान्य रहेगी। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में सामान्य से थोड़ा अधिक रहेंगे। यह कहना है मौसम विभाग का। दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 के लिए विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को रिपोर्ट जारी की गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मो. दानिश ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल सामान्य ठंड के आसार हैं। इसका ये मतलब नहीं कि ठंड लगातार पड़ी, या बिल्कुल नहीं पड़ी। सीधा सा आशय है कि ठंड पडे़गी, न कम होगी न ज्यादा। इसके अलावा वैश्विक परिदृश्य बता रहे हैं कि ठंड की निरंतरता भी बाधित होगी।

जहां तक प्रदेश में औसत तापमान की बात है तो मध्य में स्थित होने के कारण लखनऊ के तापमान को यदि हम मानक मान लें तो बीते वर्षों में लखनऊ में न्यूनतम तापमान का औसत दिसंबर में 8.9, जनवरी में 7.8 और फरवरी में 11 डिग्री रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post