MrJazsohanisharma

यूपी एम‌एलसी चुनाव 2023: पांच सीटों पर मतदान जारी, मुरादाबाद में बूथ पर भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता*

*यूपी एम‌एलसी चुनाव 2023: पांच सीटों पर मतदान जारी, मुरादाबाद में बूथ पर भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर आज सोमवार को मतदान जारी है।विधान परिषद की पांच शिक्षक और स्नातक सीटों के लिए मतदान के दौरान मुरादाबाद में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की पोलिंग बूथ पर ही भिड़ंत हो गई।सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिले में विधान परिषद सदस्य चुनने के लिए आज मतदान हो रहा है।मतदान के दौरान मुरादाबाद के खंड विकास कार्यालय पर बने बूथ पर सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई।सपा के कुछ नेता भी भिड़ंत की खबर पाकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।हंगामे की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया।डीएम और एसएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।सपा नेताओं ने अपनी पार्टी के पोलिंग एजेंट को अंदर न जाने देने का आरोप लगाया है। सपा नेताओं का आरोप है कि इसी बात को लेकर विवाद हुआ।पुलिस ने हंगामा कर रहे सपा नेता की स्कॉर्पियो कार को कब्जे में ले लिया है।

बता दें कि शिक्षक एमएलसी की दो और स्नातक एमएलसी की तीन सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।चुनाव के नतीजे दो फरवरी को आएंगे।इस चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने एड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगा दिया है।ये चुनाव सपा के लिए काफी मायने रखता है।यूपी के उच्च सदन विधान परिषद में सपा के अभी नौ सदस्य हैं।विधान परिषद में विरोधी दल के नेता के लिए 10 सदस्यों का होना जरूरी है।सपा जरूरी आंकड़े से अभी एक सीट पीछे हैं।सपा की कोशिश है कि हर हाल में उच्च सदन में नेता विपक्ष का पद प्राप्त करने के जरूरी आंकड़े तक पहुंचा जाए। सपा एमएलसी की पांच सीटों के लिए चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर उच्च सदन में अपनी हालत सुधारना चाहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post