MrJazsohanisharma

विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर में हो रहे एमएलसी चुनाव में मतदाताओं की संख्या 3062 है

*मिल्कीपुर (अयोध्या)  विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर में हो रहे एमएलसी चुनाव में मतदाताओं की संख्या 3062 है वही मिल्कीपुर विधानसभा में मतों को लेकर बात करें तो बहुत ही कम मतदाताओं ने मतदान किया वही बताते चलें कि मिल्कीपुर ब्लॉक में टोटल मतों की संख्या 1434 है जिसमें से 622 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।*
 *अमानीगंज ब्लाक में टोटल मतदाताओं की संख्या 1108 है जिसमें से 436 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं बात करें हैरिंग्टनगंज ब्लाक की तो टोटल मतदाताओं की संख्या 520 है जिसमें से 303 मतदाताओं ने मतदान किया।*

*विधानसभा मिल्कीपुर, हैरिंग्टनगंज,व अमानीगंज तीनों ब्लाकों को मिला कर टोटल मतदाताओं की संख्या 3062 है जिसमें से 1361 मतदाताओं ने मतदान किया चुनाव को लेकर मतदाताओं का बहुत अच्छा रुझान नहीं रहा वही बात करें प्रतिशत की तो 44.44% मतदाताओं ने मतदान किया।*

Post a Comment

Previous Post Next Post