*न्यूज़*..................
*अयोध्या*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के मद्देनज़र*
*अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी आशीष निगम के पर्यवेक्षण में*
थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर की पुलिस टीम
उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज रजनीश पांडे व चौकी प्रभारी बारून बबलू कुमार मैं हमराह कांस्टेबल शुभम तिवारी कांस्टेबल अमित यादव कांस्टेबल आशीष पांडे के द्वारा तीन नफर अभियुक्त को थाना स्थानीय लूट प्रकरण में किया गिरफ्तार
1- अंकुर यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी रजनपुर बारुण बाजार थाना इनायतनगर उम्र लगभग 20 वर्ष
2- महेश शुक्ला उर्फ गोलू पुत्र सूर्यभान शुक्ला निवासी ग्राम मवई खुर्द थाना इनायतनगर उम्र लगभग 19 वर्ष
3- अरुण कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामशरन विश्वकर्मा निवासी ग्राम परसपुर सतरा थाना इनायतनगर उम्र लगभग 25 वर्ष को एक आदत लैपटॉप HP कंपनी एक आदत फिंगर मशीन सुप्रीमा आईएनसी कंपनी एक अदद् आइरिश स्कैनर कंपटीच कम्पनी के साथ
कल दिनांक 2/1/2023 को समय करीब 13:20 बजे रेवतीगंज के आस्तीकन मार्ग पर के पास से गिरफ्तार किए किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया
अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत मुकदमा संख्या 533/ 2022 धारा 394,308,120बी/ 411 भारतीय अधिनियम के तहत पंजीकृत
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*
Tags:
अयोध्या milkipur