*प्रधानाध्यापक का बेटा बना एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस( डिप्टी कमांडेंट)
***खबर और कहीं की नहीं बहुचर्चित विधानसभा मिल्कीपुर* *के परसपुर* *सथरा गांव की है*
परसपुर सथरा के निवासी प्रबंधक यस पी के पी पब्लिक स्कूल के साहब प्रसाद को जब यह पता चला कि उनके बेटे का प्रमोशन एडिशनल एसपी डिप्टी कमांडेंट के पद पर हो गया है
तब आपको बता दें पिता साहब प्रसाद और माता केवल पति और बड़े भाई मिल्कीपुर के प्रतिष्ठित नेता सूरज चौधरी( पूर्व बसपा प्रत्याशी विधानसभा मिल्कीपुर) और उस समस्त परिवार जनों की आंखों से आंसू छलक पड़े
कि आज उनका बेटा एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर पदोन्नत हो गया है
जब पिता साहब प्रसाद से सवाल किया गया कि आपका बेटा आज एडिशनल एसपी बन गया है तब जयचंद के पिता की आंखों से आंसू निकल पड़े
*और उन्होंने कहा मुझे अपने बेटे पर गर्व है*
*आज मेरे बेटे ने मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया*
*वहीं जब प्रतिष्ठित नेता सूरज चौधरी से इस बारे में हमारे चैनल ने उनसे बात की तब उनके आंखों से आंसू टपक पड़े*
**और उन्होंने कहा मुझे अपने भाई पर गर्व है*
*और मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं कि मेरा भाई दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें**
परिवार के सभी छोटे बड़े सदस्यों में चाहे वह जयचंद के भाई हो बहन हो माता हो पिता हो भतीजा हो भांजी हो जीजा हो दीदी हो
या फिर इंडिया समाचार के ब्यूरो चीफ राजा भैया( युवा नेता), या फिर पब्लिक न्यूज़ लाइव के संपादक अंश चौधरी( आकाश कुमार) और सभी पारिवारिक सदस्यों के साथ साथ क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है
आपको बताते चलें जयचंद के पिता को जब से या पता चला है कि उनका बेटा एडिशनल एसपी बन गया तब से उनके घर में खुशी का माहौल है पिता साहब प्रसाद द्वारा पूरे क्षेत्र में मिष्ठान वितरण करवाया गया और आतिशबाजी भी की गई
*जब मीडिया ने जयचंद के पिता से सवाल किया*
*बचपन में जयचंद कैसे थे*
तब उनके पिता द्वारा बताया गया जयचंद बचपन से ही मेधावी और होशियार छात्र थे बचपन में ही उनके पढ़ने लिखने की रुचि को देखते हुए पिता साहब प्रसाद ने उन्हें इलाहाबाद हॉस्टल में भेज दिया इलाहाबाद में रहकर उन्होंने सीमा सुरक्षा बल की परीक्षा को प्रथम बार में ही क्रैक किया और असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में 2011 से कार्यरत थे अब 2022 के लास्ट में जब उनको एडिशनल एसपी बनाया गया तब पूरे परिवार जनों में खुशी का माहौल है
बचपन से ही टॉपर थे जयचंद
रात रात भर जाकर पढ़ते थे जयचंद
*अपने स्कूल में टॉपर थे जयचंद* *मित्रगण ** *पिता साहब प्रसाद**
*बहुत ही मेधावी छात्र थे जयचंद* *प्रधानाध्यापक*
*बहुत ही आज्ञाकारी और समझदार थे जयचंद* *बड़ी बहन भाई और जीजा*
*और बड़े बुजुर्गों का भी सम्मान करते थे जयचंद* अनिल साहू, जेपी टेंट हाउस, उमेश चौधरी, दिनेश रावत, क्षेत्र के लोगों ने बताया
*मुझे अपने बेटे पर फक्र है* *पिता*
*मुझे अपने भाई पर नाज हो रहा है* प्रतिष्ठित नेता सूरज चौधरी मिल्कीपुर विधानसभा
*मुझे अपने चाचा पर गर्व है*
*भतीजे भतीजी* चांदनी ,अंजलि, विशाल ,संपादक पब्लिक न्यूज़ लाइव आकाश
*मुझे नाज है अपने मामा पर*
भांजा भांजी: ब्यूरो चीफ इंडिया समाचार राजा भैया, मुकेश, साहिल, युवराज दीपावली ,सलोनी ,आराध्या, सर्वज्ञ, स्तुति प्रिंसी ( *उत्तर प्रदेश पुलिस)*
*मुझे अपने शेर पर गर्व है जीजा*
सीताराम ,रंजीत ,रामप्रकाश, सचिन( *उत्तर प्रदेश पुलिस* ) राजेंद्र *उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर*
*मुझे अपने भाई पर नाज है* *छोटी बड़ी बहने* ब्रम्हा वती ,चंद्र वती ,गायत्री, खुशबू मानवत्ति
*मुझे अपने देवर पर गर्व है* भाभी शिव कुमारी *शिक्षामित्र*
सुनीता ,काजल
*समस्त परिवार जनों की बातें और खुशियां*