MrJazsohanisharma

36घंटे से विद्युत उपभोक्ताओं पर चल रहा संकट नही हुऐ विजली के दर्शन उपभोक्ताओं के सब्र का बांध रहा टूट कभी भी ले सकते है भयानक रूप जिसका जिम्मेदार होगा विधुत विभाग

बिग ब्रेकिंग हैरिग्टनगंज/अयोध्या

*36घंटे से विद्युत उपभोक्ताओं पर चल रहा संकट नही हुऐ विजली के दर्शन उपभोक्ताओं के सब्र का बांध रहा टूट कभी भी ले सकते है भयानक रूप जिसका जिम्मेदार होगा विधुत विभाग* 

       *बताते चले की जनपद अयोध्या के उपकेन्द्र हैरिग्टनगंज मे 36 घंटे से विद्युत की आपूर्ति बन्द है क्रमचारी से लेकर अधिकारी तक चुप्पी साधे है कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नही है और न तो सट्डाउन लेने को तैयार है ऐसी स्थिति मे उपभोक्ता पिछले36 घंटों से इस अब्योस्था का सामना करते करते आक्रोश मे आ रहे है जगह जगह से स्थिति को देखते हुऐ तमाम बाते सुनने मे आ रही हैं जो उपकेंद्र के लिए हानिकारक साबित हो सकता है विजली की किल्लत से किसान खेत की सिचाई नही कर पा रहा है लोगो के घरो मे अंधेरा छाया है सारी ब्योस्था चरमरा गयी है*


बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।खासकर रात्रि में लोगों को खाना बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जिन गांव में बिजली आपूर्ति हो रही है उस गांव में लोगों को मिट्टी का तेल नहीं मिल रहा है। बिजली कट जाने के बाद ऐसे गांव के लोगों को अंधेरे में रहने के अलावा कोई चारा नहीं बच जाता है। वहीं बिजली नहीं रहने के कारण अधिकांश लोग का मोबाइल बंद हो गया है। क्षेत्रों में भी सभी लोग स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं। कुछ लोग अपने मोबाइल को पावर बैंक के माध्यम से चार्ज कर रहे हैं और कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं।छात्र-छात्राओं को विद्युत आपूर्ति बंद रहने से पठन-पाठन प्रभावित हुआ है। सरकार ने पहले ही केरोसिन बन्द करा दिया है अब ऐसी स्थिति मे ग्रामीण काफी परेशानी का सामना कर रहे है लोगों ने विद्युत उपकेंद्र हरिग्टन गंज से ले करके जिले के अधिकारियों तक व विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर पर दर्जनों शिकायतें करने के बावजूद भी हरिग्टन गंज उप केंद्र की सप्लाई 36 घंटा से बाधित चल रही है यहां तक की संबंधित विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ता को सही जवाब देने को तैयार है लोगों के आक्रोश को माने तो जिसका खामियाजा विद्युत उप केंद्र पर भारी पड़ सकता है*

Post a Comment

Previous Post Next Post