चौड़ीकरण के नाम पर ना सही मिल रहा है मुआवजा, ना सही हो रही है नापजोख---- पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पवन पांडे
अयोध्या।
रामपथ मार्ग चौड़ीकरण मामले को लेकर सही मुआवजा ना देने पर समाजवादी पार्टी ने उठाई आवाज। प्रेस के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पवन पांडे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का कर रही है उत्पीड़न। सहादतगंज से नए घाट तक के व्यापारियों का घर मकान दुकान चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ा जा रहा है, इसके बदले उनको सही मुआवजा भी नहीं मिल रहा। विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा था कि कोई भी व्यापारी नहीं उजड़ेगा। लेकिन भाजपा सरकार गरीबों के व्यापार में बुलडोजर चला रही है। यह सरकार किसी को नही बख्शेगी। आने वाले समय पर और भी चौड़ीकरण के नाम पर तोड़फोड़ करने का कार्य यह सरकार करेगी। सरकार के खिलाफ बोलने से डर रहे लोग अगर बोलेगे तो मुकदमा कर जेल भेज दिया जाएगा। भाजपा सरकार से व्यापारी डरे और सहमे हुए हैं।
Tags:
news ayodhya