*सूत्रों के हवाले से निकल कर आ रही है बड़ी जानकारी*
परसपुर सथरा के निवासी साहब प्रसाद( प्रबंधक यस पी के पी पब्लिक स्कूल) वा मिल्कीपुर के प्रतिष्ठित नेता सूरज चौधरी ( पूर्व बसपा प्रत्याशी मिल्कीपुर विधानसभा 273) के छोटे भाई जय चंद्र जी को सीमा सुरक्षा बल में एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है पिता साहब प्रसाद के साथ-साथ पूरे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर सूरज चौधरी के घर पर आ रही हैं भर भरकर बधाइयां व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर और फोन पर दी जा रही है बधाइयां